निश्चय टाइम्स, डेस्क। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश की एकता के साथ पारिवारिक एकता बनाए रखना भी अत्यंत जरूरी है। मेघवाल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सरदार @ 150 यूनिटी मार्च (पदयात्रा) को संबोधित कर रहे थे। यूनिटी मार्च का आयोजन मेरा युवा भारत केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व जिला प्रशासन के सहयोग से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से नागणेची मंदिर तक किया गया। रैली को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नव दंपत्ति जोड़े को दिलाई पारिवारिक एकता की शपथ
यूनिटी मार्च के प्रारंभ में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सरदार पटेल की मूर्ति के सामने नव दंपत्ति जोड़े भवानी शंकर कुमावत और राजल को पारिवारिक एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कोलायत के खारी गांव निवासी भवानी शंकर कुमावत दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और भीनासर निवासी उनकी पत्नी राजल यूपीएससी की तैयारी कर रही है। दोनों ने पारिवारिक एकता की शपथ ली। मेघवाल ने इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को भी 25 नवंबर तक 150 नव दंपत्ति जोड़ों तक एकता का संदेश प्रसारित करने की शपथ दिलाई।
केन्द्रीय मंत्री ने ढाबे पर चाय बनाकर दिया ग्रामीण क्षेत्र में एकता का संदेश
यूनिटी मार्च के दौरान केंद्रीय मंत्री ने देराजसर के दुर्गाराम भादू के चाय के ढाबे पर रूक कर चाय बनाई और पी भी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एकता का संदेश जाना चाहिए। साथ ही कहा कि उन्होंने घर में चाय बनाई है और पिलाई भी है। पटेल ने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करवा कर दिया एकता का संदेश मेघवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए 562 देशी रियासतों को भारत के साथ विलय करवा कर भारत को एक बनाया। लिहाजा देश में जितने भी संसदीय क्षेत्र हैं उनमें 25 नवंबर तक तीन-तीन यूनिटी मार्च निकाले जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं। 2047 तक विकसित भारत की योजना है।





