निश्चय टाइम्स, डेस्क। तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हैदराबाद-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना चेवेल्ला मंडल के मिर्ज़ागुडा के पास हुई, जब तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की एक बस और बजरी से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो तंदुर से हैदराबाद जा रहे थे। हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। घायलों को चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल और नज़दीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने, घायलों को हैदराबाद भेजने और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य सचिव और डीजीपी को पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जन-हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया: “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जन-हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।





