हेल्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘विशेष अभियान 5.0’ में स्वच्छता और लंबित मामलों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया

निश्चय टाइम्स, डेस्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2 अक्‍टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक पांचवें ‘विशेष अभियान में सफलतापूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और सरकारी कामकाज के सभी स्तरों पर लंबित मामलों का निपटान करना था। कुशल शासन और स्वच्छ कार्य वातावरण के प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए यह अभियान देशभर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुख्यालयों, केंद्र सरकार के अस्पतालों, संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में चलाया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रियों और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा की गई। माह भर चली पहल में विभिन्न कार्यालयों में 1,984 स्‍थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए गए। अन्य प्रमुख उपलब्धियों में 5,169 जन शिकायतों और 426 संबंधित अपीलों का निपटान किया गया, 11 नियमों/प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया और सांसदों की 85 संस्‍तुतियों का निपटान किया गया। इसके अतिरिक्त, 52,070 भौतिक फाइलों की समीक्षा कर 31,621 फाइलों को हटाया गया और 9,035 ई-फाइलों की समीक्षा कर 2,850 अनुपयोगी ई-फाइलें बंद की गई। साथ ही बेकार सामान हटाकर 40,257 वर्ग फुट कार्यालय स्‍थल मुक्त किया गया तथा कबाड़ और ई-कचरे सामग्रियों की बिक्री से 41,37,703 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की उपर्युक्‍त गतिविधियां संस्थाओं में परिचालन दक्षता बढ़ाने और स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दर्शाती हैं। अभियान के दौरान प्रगति को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के एससीडीपीएम पोर्टल ( https://scdpm.nic.in ) पर हर दिन अपलोड किया गया। प्रगति के बारे में और सर्वोत्तम प्रचलन सोशल मीडिया अपडेट, पीआईबी वक्तव्य और पोर्टल पर भी अपलोड किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button