बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। दानापुर विधानसभा सीट इस बार विशेष चर्चा में है क्योंकि यहां से बीजेपी ने राम कृपाल यादव को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जेल में बंद बाहुबली रीतलाल यादव को टिकट दिया है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि लालू प्रसाद यादव खुद अपने उम्मीदवार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। लालू के मैदान में आने से बिहार का चुनाव और भी रोचक हो गया है।
सोमवार को लालू प्रसाद ने दानापुर और दीघा में रोड शो किया। वे रथ पर सवार होकर समर्थकों का अभिवादन करते दिखे। रथ में उनके साथ मीसा भारती के पति शैलेश कुमार, माले उम्मीदवार दिव्या गौतम (दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन) और रीतलाल यादव की पत्नी मौजूद थीं। लालू ने कहीं भाषण नहीं दिया, लेकिन पूरे रोड शो के दौरान समर्थक “लालू यादव ज़िंदाबाद” और “तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे” के नारे लगाते रहे।
मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा, “महागठबंधन की जीत तय है, और 14 नवंबर के बाद तेजस्वी यादव बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है, और इस बार जनता बदलाव चाहती है।
इस बीच, एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा और कटिहार में जनसभाएं कीं, जबकि अमित शाह ने शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में रैलियां कीं। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी सक्रिय रूप से चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सभी दलों ने जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, और दानापुर सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया है।





