स्पोर्ट्स

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ शामिल हुए अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने मंगलवार को आगामी पुरुष अंडर-19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 से 11 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित होगा। इस बार चयनित खिलाड़ियों की सूची में एक विशेष नाम है — अन्वय द्रविड़, जो भारत के पूर्व हेड कोच और क्रिकेट के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे हैं।

अन्वय को टीम ‘सी’ में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी एरॉन जॉर्ज (हैदराबाद) करेंगे। वे हाल ही में सुर्खियों में रहे जब उन्होंने विनोद मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक अंडर-19 टीम को जीत दिलाई थी। उस मैच में अन्वय ने कप्तानी करते हुए 93 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को 236 रनों के लक्ष्य तक पहुँचाया था।

बीसीसीआई ने कुल चार टीमों – A, B, C और D – की घोषणा की है।
टीम ‘A’ की कप्तानी विहान मल्होत्रा (PCA) करेंगे, जबकि टीम ‘B’ की जिम्मेदारी वेदांत त्रिवेदी (GCA) के हाथों में होगी। टीम ‘C’ की कमान एरॉन जॉर्ज (HYCA) के पास है और टीम ‘D’ का नेतृत्व चंद्रहास डैश (CAB) करेंगे। सभी टीमों में देशभर के विभिन्न क्रिकेट एसोसिएशनों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

यह चैलेंजर ट्रॉफी युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर देती है। चयन समिति का मानना है कि इस टूर्नामेंट से उभरने वाले खिलाड़ी भविष्य में भारतीय अंडर-19 और सीनियर टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। क्रिकेट जगत में इस टूर्नामेंट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, खासकर अन्वय द्रविड़ को लेकर। सबकी नजरें इस युवा बल्लेबाज पर होंगी कि क्या वे अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह भारतीय क्रिकेट में नई पहचान बना पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button