“गोली का जवाब गोले से देंगे”, बिहार में रैलियों में बरसे लालू-राजद पर
दरभंगा/मोतिहारी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और राजद-कांग्रेस गठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो “गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।” शाह ने ऐलान किया कि बिहार में बनने वाले रक्षा गलियारे (Defence Corridor) में तैयार किए गए विस्फोटक और हथियार आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल होंगे।
अमित शाह ने कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे नागरिकों पर हमला किया, हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर मिटाया। प्रधानमंत्री मोदी ने 20 दिनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर इसका जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकियों को खत्म कर दिया।” उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अब आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा।
इसके साथ ही शाह ने बिहार की जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में ‘कमल’ का बटन दबाकर राजद के जंगलराज की वापसी को रोकें। उन्होंने कहा, “लालू और तेजस्वी यादव फिर से ‘शहाबुद्दीन अमर रहे’ जैसे नारे लगा रहे हैं। बिहार की जनता ने 15 साल के अंधकार को देखा है, अब वे उसी गलती को नहीं दोहराएंगे।”
शाह ने अपने संबोधन में बिहार के विकास को लेकर कई बड़े वादे भी किए। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सत्ता में लौटता है, तो कोशी नदी के पानी का उपयोग सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए किया जाएगा, जिस पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, हर जिले में एक मेडिकल और एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा ताकि बिहार के युवाओं को बाहर न जाना पड़े।
गृह मंत्री ने कहा कि एम्स दरभंगा जल्द ही पूरी तरह कार्यरत होगा, जिससे मिथिला, कोशी और तिरहुत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक 3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा चुका है। साथ ही दरभंगा में आईटी पार्क से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
शाह ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने ‘जीविका दीदियों’ को दिए जा रहे लाभ पर रोक लगाने की मांग कर बिहार की महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “लालू की तीन पीढ़ियाँ भी इस धन को नहीं छीन पाएंगी।” अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने कहा कि “बिहार की जनता छठी मैया का अपमान करने वालों को कभी माफ़ नहीं करती।” उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता राजद-कांग्रेस गठबंधन को करारी हार देकर एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।





