[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैट, CM योगी ने गरीबों को सौंपी चाबी

मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैट, CM योगी ने गरीबों को सौंपी चाबी

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हजरतगंज के डालीबाग क्षेत्र में माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौपीं। यह कार्यक्रम डीजीपी आवास के सामने स्थित एकता वन में आयोजित हुआ। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत डालीबाग की लगभग 2,322 वर्गमीटर अवैध कब्जे वाली भूमि को मुक्त कराकर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के अंतर्गत 72 फ्लैट बनाए गए हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर और कीमत 10.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। तीन ब्लॉकों में बने ये ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर वाले फ्लैट पूरी सुविधाओं से लैस हैं — स्वच्छ जल, बिजली, सुरक्षा, पार्किंग, सड़क और पार्क की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। योजना की लोकेशन भी प्राइम मानी जा रही है — बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराहा महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं। इस योजना के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण चला, जिसमें करीब 8,000 आवेदन मिले। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बुधवार को मुख्यमंत्री योगी स्वयं लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंप दी है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com