निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता वरिष्ठ नेता अमरनाथ अग्रवाल की आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मृत्यु हो गई। अमरनाथ अग्रवाल पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अमरनाथ अग्रवाल की मृत्यु से पूरा कांग्रेस परिवार स्तब्ध और आहत है। ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि श्री अग्रवाल को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुख को सहने का साहस दें। अजय राय ने कहा कि श्री अग्रवाल का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे ना सिर्फ एक बेहतर वक्ता थे बल्कि पार्टी एक बहुत समर्पित और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी थे ।





