उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेस फोटोग्राफर नितिन भार्गव कांग्रेस में शामिल

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों और समावेशी विचारधारा से प्रभावित होकर लखनऊ के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर नितिन भार्गव ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, लखनऊ में आयोजित हुआ। सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा ने नितिन भार्गव का स्वागत करते हुए उनके गले में कांग्रेस का तिरंगा पट्ट पहनाया और सदस्यता कार्ड प्रदान कर उन्हें पार्टी में विधिवत शामिल किया। इस अवसर पर उन्होंने नितिन भार्गव को कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने और उज्जवल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन सुभाष मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होना केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि एक विचारधारा से जुड़ने का संकल्प है। पार्टी को विश्वास है कि नितिन भार्गव अपने अनुभव और सामाजिक जुड़ाव से संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।

Related Articles

Back to top button