लखनऊ: निगोही इलाके के व्यापारी रणजीत सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि 31 अक्टूबर को व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे फेसबुक मैसेंजर पर ‘ओम सिंह’ नाम के अकाउंट से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के बाद पुलिस ने संदिग्ध को ट्रैक करने के लिए तीन विशेष टीमें गठित कीं। फेसबुक अकाउंट की लोकेशन ट्रेस करने पर टीमें कर्नाटक के बेंगलुरु और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर भेजी गईं। पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) टीम ने बेंगलुरु से एक 15 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह किसी गैंग से जुड़ा नहीं है। उसने सोशल मीडिया पर अपराध से जुड़ी रील्स देखकर यह कदम उठाया। आरोपी लड़का बेंगलुरु में एक पोहा स्टॉल चलाता है और अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए काम करता था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, नाबालिग मूल रूप से फतेहपुर जिले का निवासी है और बेंगलुरु में अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। उसे बुधवार को किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।




