भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ का चौथा मुकाबला भारत के नाम रहा। क्वींसलैंड में खेले गए इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद भारत ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज़ में दबदबा बना लिया है।
इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। अक्षर ने बल्ले से नाबाद 21 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके हरफनमौला खेल ने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। टीम के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन अंत में अक्षर पटेल की उपयोगी पारी ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों को 3-3 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में ठीक रही लेकिन जल्द ही भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बना ली।
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 98 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान मिचेल मार्श ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। नतीजा ये रहा कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।





