निश्चय टाइम्स, लखनऊ। जनपद में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं समय से और दवाएं उचित दर पर मिलें । इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर तबके के व्यक्ति को समय से स्वास्थ्य सेवाएं और उचित दामों पर दवाएं मिलें। इसको लेकर विभाग गंभीर है । इसी क्रम में यह निर्देश दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में 200 से अधिक दवाएं उपलब्ध हैं। इसलिए कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज को बाहर की दवा कतई न लिखे , अगर आवश्यक है तो जेनेरिक दवा ही लिखे।
इसके साथ ही दवा का प्रिस्क्रिप्शन अस्पताल के पर्चे पर ही लिखें । सादी पर्ची पर और बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी । चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से आएं और अपनी सेवाएं दें। यदि कोई चिकित्सक अनुपस्थित मिलता है तो उक्त अस्पताल के अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।





