निश्चय टाइम्स, लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में अपनी आस्था जताते हुए तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी , एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी – सांसद द्वारा किए जा रहे जनहित के मुद्दों पर संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा के समक्ष जनपद मेरठ से मो0 तारिक, मो0 फारूख, एवं शिवांग गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने आए हुए उक्त सभी सदस्यों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।




