भागलपुर से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” बयान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस के इन आरोपों से “ऊब” चुकी है और इस बार युवा मतदाता विपक्ष को करारा जवाब देंगे। आईएएनएस से बातचीत में दुबे ने राहुल गांधी के हालिया बयानों और कांग्रेस की राजनीति पर कई सवाल उठाए।
दुबे ने कहा कि राहुल गांधी को अपने परिवार के इतिहास से सीखना चाहिए कि वोट चोरी किसे कहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “गांधी परिवार का पूरा इतिहास ही वोट चोरी से भरा पड़ा है”। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। दुबे ने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस दो-तीन सीटें भी जीत जाती है तो यह उनके लिए बड़ी बात होगी, क्योंकि इसके बाद राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट जाएगा।
‘जेन जेड’ मतदाताओं से राहुल गांधी के अपील पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा कि “55-56 साल का व्यक्ति खुद को युवा बताकर लोगों को भ्रमित कर रहा है, लेकिन नई पीढ़ी उसे जवाब देगी।”
प्रियंका गांधी के थारू नृत्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर वह अच्छा नाचती हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के नाचने पर बयान अभद्र और असंवेदनशील है।”
बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलते हुए दुबे ने कहा कि बिहार के किशनगंज, कटिहार और अररिया जैसे जिलों में घुसपैठ बढ़ रही है, जिससे स्थानीय आदिवासी और दलित जनसंख्या घट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, और आने वाले चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।





