“हम अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे जहाँ होना चाहिए”
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अभ्यास कर रही है। इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अभी उस स्तर पर नहीं पहुंची है, जहां वे खुद को देखना चाहते हैं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक इंटरव्यू क्लिप में गौतम गंभीर ने कहा, “एक राष्ट्र और खिलाड़ी के तौर पर हमें कभी भी हार का जश्न नहीं मनाना चाहिए। हमें खुद को और बेहतर बनाना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “हमने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाते समय भी यही सोच रखी थी — उन्हें चुनौतियों के गहरे पानी में उतारो, ताकि वे मजबूत बन सकें।”
गंभीर ने बताया कि टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम फिलहाल बेहद पारदर्शी और अनुशासित है। उन्होंने कहा कि यह माहौल बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि खिलाड़ी खुलकर खेल सकें और अपनी जिम्मेदारी समझें।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, “विश्व कप तक हमारे पास अभी तीन महीने हैं। हमें फिटनेस, रणनीति और मानसिक मजबूती पर और काम करना है। अभी हम उस मुकाम पर नहीं पहुँचे हैं जहाँ हम पहुँचना चाहते हैं, लेकिन दिशा सही है।”
गौरतलब है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप जीता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की है। अब टीम का अगला बड़ा लक्ष्य फरवरी 2025 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है, जहां भारत खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।





