[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » बिहार » पटना में दर्दनाक हादसा: दानापुर में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पटना में दर्दनाक हादसा: दानापुर में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार देर रात एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मानस नया पानापुर 42 पट्टी गाँव में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान मकान मालिक बबलू खान (32), उनकी पत्नी रोशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटी रुखसार (12) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार रात का खाना खाने के बाद सो रहा था, तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी।

तेज़ आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी शव मलबे से निकाले गए। पंचायत मुखिया वकील राय ने बताया कि मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना था और दीवारों में पहले से दरारें थीं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार मरम्मत कराने में असमर्थ था।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवज़े और सहायता की मांग की है।

पूर्व ग्राम प्रधान सी.पी. सिंह ने कहा कि दियारा क्षेत्र में कई घर जर्जर हालत में हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पुराने ढांचों की नियमित जांच और मरम्मत की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com