राष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट — NIA और NSG जांच में जुटीं, फिदायीन साजिश का शक

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट से राजधानी में हड़कंप मच गया। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट हरियाणा नंबर की I-20 कार में हुआ था। धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की टीमें जांच में जुटी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने आज सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शामिल होंगे।

जांच एजेंसियों को इस धमाके में फिदायीन हमले का शक है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कार को कथित रूप से डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ उमर यू नबी, निवासी पुलवामा (जम्मू-कश्मीर), चला रहा था। उमर वर्तमान में फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ था और आतंकी मॉड्यूल के सदस्य डॉ. अदील का करीबी बताया जा रहा है। एजेंसियों को शक है कि यह फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ मामला है, जिसके पास से हाल ही में 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था।

डीएनए जांच के ज़रिए पुलिस यह पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि ब्लास्ट में मारा गया शख्स डॉ. उमर ही था या नहीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस मॉड्यूल से जुड़ी जानकारी मांगी है।

इस बीच, सुरक्षा के मद्देनज़र लाल किला तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति बना दी गई है। सेना की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना को “देश पर हमला” बताते हुए कहा कि “जो भी इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल एनआईए द्वारा जांच अपने हाथ में लेने की संभावना जताई जा रही है।
इस विस्फोट ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button