[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » बिहार » तेजस्वी–तेज प्रताप दोनों पीछे, जेडीयू की बड़ी बढ़त से बदला बिहार का सियासी समीकरण

तेजस्वी–तेज प्रताप दोनों पीछे, जेडीयू की बड़ी बढ़त से बदला बिहार का सियासी समीकरण

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे—तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव—अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ते दिख रहे हैं। राघोपुर सीट से मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे तेजस्वी यादव 3,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर केवल 3,172 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

दूसरी ओर, जेडीयू को मिल रही भारी बढ़त ने चुनावी माहौल में नई गर्मी ला दी है। शुरुआती रुझानों में जेडीयू 80 से ज्यादा सीटों पर आगे है, जो नीतीश कुमार की राजनीतिक पकड़ को एक बार फिर मजबूत करती दिखाई दे रही है। पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर “बिहार का मतलब नीतीश कुमार” जैसे पोस्टर लगे हुए हैं, जो पार्टी के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। जेडीयू के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी पोस्ट किया गया— “घंटों का इंतजार… फिर आ रही सुशासन सरकार”—जो उनकी संभावित जीत के संकेत देता है।

243 विधानसभा सीटों के रुझानों पर नज़र डालें तो एनडीए लगभग क्लीन स्वीप करता नजर आ रहा है। एनडीए 190 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 49 सीटों पर बढ़त बना पा रहा है। सबसे बड़ा फायदा जेडीयू को मिला है, जो पिछले चुनाव में 43 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार की बड़ी बढ़त से साफ है कि नीतीश सरकार की वापसी लगभग तय दिख रही है।

वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अभी भी खाता नहीं खोल पाई है। अन्य और निर्दलीय मिलाकर 4 सीटों पर बढ़त देखी जा रही है। इस बार दो चरणों में हुई वोटिंग में 67.10% मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव से करीब 10% अधिक है और नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com