सीतापुर हाईवे पर बस-बाइक भिड़ंत, आग लगने से अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अटरिया क्षेत्र के गोधना–सहजनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा करीब साढ़े छह बजे हुआ, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार अपने आप को संभाल नहीं पाए और बस से जा टकराए। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक फट गया और देखते ही देखते आग दोनों वाहनों में फैल गई। आग की लपटें उठते ही बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
इस हादसे में बाइक चला रहे धरनगर गाँव के रहने वाले सुंदरलाल को मामूली चोटें आईं, जबकि बस के सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। गनीमत रही कि आग ज्यादा देर में नहीं फैली, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे किया गया, जिससे यातायात दोबारा सुचारू हो सका।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि ब्रेक अचानक क्यों लगाए गए और दुर्घटना के पीछे लापरवाही या ओवरस्पीडिंग की क्या भूमिका रही। प्रशासन की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी कराई गई।


