श्रावस्ती में बड़ा हादसा: जहरीले बीज खाकर 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक गंभीर खबर सामने आई है, जहाँ 30 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों ने अनजाने में खेतों में पड़े जहरीले जंगली बीज खा लिए थे। बताया जा रहा है कि ये बच्चे खेतों में घूमते समय इन बीजों को मूंगफली समझकर खा गए, जिसके कुछ घंटों बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई।
यह घटना श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र के केशवपुर गाँव की है। देर शाम जब बच्चे घर लौटे तो उन्हें उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिजनों ने तुरंत सभी बच्चों को जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने पाया कि बच्चों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिसके बाद मेडिकल टीम ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, बीजों में मौजूद जहरीले तत्वों ने बच्चों के शरीर पर तेज असर किया था। इलाज के बाद 20 बच्चों की हालत में सुधार देखा गया है, लेकिन 10 बच्चे अभी भी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं। सभी बच्चों को लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनका इलाज जारी है।
आपातकालीन कक्ष में मौजूद डॉ. एम.एम. सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, इसलिए उन्हें तत्काल उपचार शुरू करना पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने समय रहते सभी को प्राथमिक उपचार देकर स्थिर करने की कोशिश की।
इस घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे बच्चों को खेतों में पाए जाने वाले अज्ञात दानों और बीजों से दूर रखें, ताकि ऐसे हादसे फिर न हों।


