
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच चल रही दुश्मनी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सिद्धू उर्फ सिप्पा की दुबई में गला काटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी खुद रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्वीकार की है।
सूत्रों के मुताबिक, यह हत्या दो गैंगों के बीच लंबे समय से चल रहे टकराव का नतीजा है। रोहित गोदारा ने लिखा कि सिद्धू ने कथित रूप से जर्मनी में उसके करीबी लोगों पर हमला करवाने की कोशिश की थी। इसके अलावा, वह दुबई में बैठकर अमेरिका और कनाडा में गोदारा गैंग के सदस्यों को धमकियां देता था। इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका में लॉरेंस गैंग के खास हैरी बॉक्सर पर भी हमला हुआ था, हालांकि वह बच निकला था। अब रोहित गोदारा, जो वर्तमान में पुर्तगाल में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है, ने दुबई में सिद्धू (सिप्पा) की हत्या को अपनी योजना का हिस्सा बताया है।
सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में रोहित गोदारा ने साफ चेतावनी दी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के किसी भी सदस्य द्वारा उसके लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसने यह भी दावा किया कि दुबई कोई सुरक्षित जगह नहीं है और जहां पुलिस नहीं पहुंच सकती, वहां वे खुद पहुंच जाएंगे। पोस्ट के अंत में उसने सभी विरोधियों को “तैयार रहने” की चेतावनी दी है।



