निश्चय टाइम्स, लखनऊ। विकसित भारत अभियान के तहत, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 69वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता (अन्डर-17) बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 13 दिसम्बर 2025 से 17 दिसम्बर 2025 तक गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, कुर्सी रोड, लखनऊ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 19 इवेंट यथा-दौड़, बाधा दौड़, ऊँची कूद, त्रिकूद, पोल वाल्ट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, पैदल चाल, रिले दौड़ विशेष एथलेटिक्स खेल के आकर्षण रहेंगे, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभंकर ’सिंघा’, प्रतीक चिन्ह एवं ट्रॉफी का अनावरण सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग चन्द्र भूषण सिंह द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में किया गया।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा लखनऊ को दूसरी बार अन्डर 17 आयु वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु दायित्व सौंपा गया है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों तथा कतिपय संगठनों/सोसाइटीज सहित कुल 44 इकाईयों की टीमों के लगभग 3950 बालक/बालिका, कोच एवं टीम प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा नामित 20 खेल विशेषज्ञ तथा राज्य के एथलेटिक्स क्षेत्र में सेवायें प्रदान करने वाले 35 खेल विशेषज्ञ भी सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में शामिल हो रहे बालक/बालिकाओं के द्वारा 100 मीटर से लेकर 3000 मीटर दौड़, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला क्षेपण तथा रिले दौड़ सहित कुल 19 इवेन्ट्स में प्रतिभाग किया जायेगा। समस्त प्रतियोगितायें अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप आयोजित की जाएंगी और निर्णय की पारदर्शिता हेतु साइंटिफिक इलेक्ट्रानिक उपकरण की व्यवस्था भी रहेगी।
आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए, वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में 24 घंटे सक्रिय रहने वाला कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रतिभागियों की सुरक्षित यात्रा, आवागमन और आवास सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक यूनिट के लिए पृथक-पृथक कुल 44 लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, यातायात और सुरक्षा के लिए पुलिस बल, 24 घंटे मेडिकल टीम, भोजन/नाश्ते की व्यवस्था तथा नगर निगम के सहयोग से साफ-सफाई, फॉगिंग, पेयजल और सचल शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रत्येक दिवस ओलम्पियन/एशियाड/अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों के माध्यम से पदक प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में डोप टेस्ट की नियमित जांच राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेन्सी (नाडा) के माध्यम से की जाएगी। साथ ही, प्रतिभागियों को लखनऊ के ऐतिहासिक/प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का निःशुल्क भ्रमण भी कराया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पदक/ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव केके गुप्ता, निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव, अपर निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, अपर निदेशक व्यावसायिक मनोज कुमार द्विवेदी, अपर निदेशक विष्णु कान्त पांडेय, संयुक्त निदेशक कैम्प आरपी शर्मा, संयुक्त निदेशक लखनऊ प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





