Bihar: मोकामा फोरलेन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अयोध्या से लौटते हुए सिमरिया धाम जा रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान मधुबनी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।





