उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सिर्फ 7 दिन बाद नवविवाहित अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की साजिश उसने जिन लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा किया था, उन्हीं ने रची — उसकी पत्नी रुखसाना और उसका प्रेमी रिंकू। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव की है। अनीस को गोली मारी गई और गंभीर हालत में उसे अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनीस की शादी इसी महीने 13 नवंबर को धूमधाम से हुई थी। उसकी पत्नी रुखसाना गोंडा जिले की रहने वाली है।
जांच में पता चला कि रुखसाना का बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के निवासी रिंकू के साथ पिछले 3–4 सालों से प्रेम संबंध था। घर वालों के दबाव पर रुखसाना की शादी अनीस से कराई गई, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद वह अपने मायके गई, जहां उसने रिंकू से मुलाकात की और दोनों ने मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार रिंकू अपने साथी शिव के साथ अनीस के गांव पहुंचा। दोनों ने रास्ता पूछने के बहाने अनीस को बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने सर्विलांस, जांच और फोरेंसिक टीम को लगाया। पूछताछ और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पूरी साजिश का खुलासा हुआ।




