भारतीय वायुसेना का ‘सागर बंधु’ ऑपरेशन

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत बाढ़-प्रभावित श्रीलंका से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। अब तक इस अभियान में 335 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित तिरुवनंतपुरम पहुंचाया गया है। भारतीय वायुसेना ने श्रीलंकाई अधिकारियों के सहयोग से भूस्खलन प्रभावित कोटमाले क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बचाव और निकासी अभियान चलाए, जो सड़क संपर्क टूट जाने के कारण पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुका था। इस अभियान के दौरान भारतीय वायुसेना ने नागरिकों की सुरक्षित निकासी के साथ-साथ विशेष चिकित्सा दल, बचावकर्मी और राहत सामग्री भी आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचाई। दक्षिणी वायु कमान के नेतृत्व में MI-17V5 मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर और गरुड़ विशेष बलों के जवान शामिल रहे। इस अभियान का उद्देश्य फंसे हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और श्रीलंका की आपातकालीन प्रतिक्रिया को मज़बूत करना है।

