मेरठ में बाथरूम हादसे में 13 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत

निश्चय टाइम्स, डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कंकरखेड़ा के सैनिक विहार कॉलोनी में रहने वाले 13 वर्षीय लक्ष्य की बाथरूम में एक छोटी-सी चूक ने उसकी जान ले ली। लक्ष्य रोज की तरह स्कूल से लौटकर ट्यूशन गया था। जल्दी में वह अपना स्कूल आई-कार्ड उतारना भूल गया। ट्यूशन से आने के बाद वह बाथरूम में कपड़े बदलने गया, जहां फर्श पर पानी जमा था। उसका पैर फिसला और गिरते समय उसके गले में पड़ा आई-कार्ड का फीता बाथरूम के नल की टोंटी में उलझ गया। पलभर में फीता उसकी गर्दन पर कस गया और उसकी सांस रुक गई।
परिवार ने उसे बेहोशी की हालत में देखकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्य आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था और BSF जवान दीपक बालियान का इकलौता बेटा था, जो फिलहाल त्रिपुरा में तैनात हैं। हादसे की खबर लगते ही उसकी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि बच्चे की मौत फिसलने और आई-कार्ड के रिबन के गले में फंसने से हुई। पिता पहले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने समझाकर उन्हें राजी किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा।


