विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक

निश्चय टाइम्स, डेस्क। विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर अपना दबदबा दिखा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में उन्होंने लगातार दूसरा और अपने करियर का 53वां वनडे शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। रांची में पहले वनडे में शतक लगाने के बाद कोहली ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भी सेंचुरी ठोक दी। कोहली ने अपनी पारी 90 गेंदों में शतक के साथ पूरी की और 93 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस शानदार पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जैसे ही 38वें ओवर में उन्होंने मार्को यानसेन की गेंद पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की, स्टेडियम में मौजूद करीब 60 हजार दर्शक “कोहली-कोहली” के नारों से झूम उठे। उसी वक्त कैमरा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी गया, जो कोहली की ऐतिहासिक पारी को गौर से देख रहे थे।
यह कोहली का 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी है। वनडे क्रिकेट में वे अब सचिन तेंदुलकर (49 शतक) से काफी आगे निकल चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड से वे अभी भी 16 शतक पीछे हैं। आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग पॉइंट्स अब 751 हो गई है, जबकि टॉप पर काबिज रोहित शर्मा के पास इससे सिर्फ 32 अंक ज्यादा हैं। रोहित अभी भी नंबर-1 पर हैं, लेकिन विराट की यह तेज रफ्तार वापसी उन्हें फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बनाने की राह पर ले जा रही है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और तीसरे पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। विराट ने टीम के साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह जगह हासिल की है।



