राजनीति

सुशासन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

 

इंडिया एआई मिशन और गुजरात सरकार सुशासन का एआई पर क्षेत्रीय सम्मेलन
गांधीनगर में नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के साथ भारत के डिजिटल भविष्य को सशक्त बनाने पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे

निश्चय टाइम्स लखनऊ 11 दिसम्बर

सुशासन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भारत के डिजिटल भविष्य के सशक्तिकरण विषय पर चर्चा से देश और प्रदेशों में पारदर्शिता आयेगी क्योंकि इससे मानवीय त्रुटियां और कमियां कम होगी जिससे लोगों की जिंदगी बेहतर होगी।

सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इंडियाएआई मिशन, गुजरात सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर के सहयोग से 11 दिसंबर 2025 को महात्मा मंदिर, गांधीनगर में एक क्षेत्रीय पूर्व-शिखर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस पहल से राज्यों में जिम्मेदार, समावेशी और नवाचार-आधारित एआई इकोसिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।

यह क्षेत्रीय सम्मेलन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 15 से 20 फरवरी 2026 तक होने वाले इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में वरिष्ठ नीति निर्माता, शोधकर्ता, प्रौद्योगिकी और उद्योग जगत के विशेषज्ञ एक मंच पर जुटेंगे और एआई-संचालित आर्थिक, डिजिटल तथा सामाजिक परिवर्तन पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी, गुजरात सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अर्जुनभाई देवभाई मोढवाडिया, गुजरात सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, केन्‍द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय विज्ञान आयोग (एनआईसी) के महानिदेशक अभिषेक सिंह तथा गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव पोनुगुमातला भारती सहित कई विशिष्ट गणमान्य लोग रहेंगे।

सुशासन के लिए एआई भारत के डिजिटल भविष्य के सशक्तिकरण विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भाषिनी, गूगल क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम रिसर्च, एनवीडिया, ओरेकल और एडब्ल्यूएस के राष्ट्रीय तथा वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा संचालित मुख्य सत्र शामिल हैं। इन सत्रों में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी

शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए एआई
शहरी और ग्रामीण विकास में एआई-संचालित परिवर्तन
स्मार्ट कृषि और ग्रामीण समृद्धि के लिए एआई
जनरेटिव एआई और भविष्य के नवाचार
स्वास्थ्य सेवा और जन कल्याण के लिए एआई
फिनटेक और डिजिटल समावेशन के लिए एआई
बहुभाषी एआई और भाषा सुलभता को सक्षम बनाने में भाषिनी की भूमिका
इन सत्रों के अलावा, प्रतिभागी नेटवर्किंग संबंधी बातचीत में शामिल होंगे और इंडियाएआई तथा डीएसटी गुजरात द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए एक ‘एक्सपीरियंस जोन’ का दौरा करेंगे जिसमें शासन, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग क्षेत्रों में एआई समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

गांधीनगर क्षेत्रीय प्री-समिट का उद्देश्य सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के नवप्रवर्तकों और अकादमिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर भारत के एआई इकोसिस्‍टम को ऐसे ढांचों से मजबूत करना है जो व्यापक, भरोसेमंद, अंतरसंचालनीय और जनहित पर आधारित हों। इस सम्मेलन में साझा किए गए विचार इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के एजेंडा और परिणामों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे जिससे भविष्य में सुरक्षित, भरोसेमंद और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक एआई को आकार देने में भारत के बढ़ते नेतृत्व को बल मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button