सामाजिक समरसता को बढ़ाने और सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का नाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

निश्चय टाइम्स डेस्क।
मुख्यमंत्री ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ की है, जिसमें कन्या के खाते में रुपए 60 हजार एवं विवाह के दौरान ही रुपए 25 हजार की उपहार सामग्री भी प्रदान की जा रही है। यें बातें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड ने मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय में कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को यह योजना हर वर्ग के पात्र परिवारों को लाभान्वित कर पूरा कर रही है। जिसमें कन्या के बीये विवाह की समस्त व्यवस्था समाज कल्याण विभाग स्वयं करता है। विधायिका मलिहाबाद जय देवी द्वारा समस्त जोड़ों को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर गरीब और वंचित के साथ है। किसी भी जोड़े को कभी भी कोई समस्या हो तो वह हमेश उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड बक्शी का तालाब, माल, काकोरी, गोसाईगंज, चिनहट और सरोजनी नगर के जोड़ों के साथ ही नगर निगम एवं नगर पंचायत काकोरी, बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, नगराम के जोड़े भी शामिल हुए। कुल 341 जोड़ों में से 335 जोड़ों का हिन्दू रीतिरिवाज से पुरोहित द्वारा विवाह संपन्न कराया गया वहीं मौलवी की उपस्थिति में 5 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े भी सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण, संजीव कुमार गोंड के साथ विधायिका मलिहाबाद, जयदेवी, जीत सिंह खरवार, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, ब्लॉक प्रमुख बक्शी का तालाब, एवं प्रतिनिधि सरोजनी नगर विधायक उपस्थित रहे और जोड़ों को उपहार और आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्य विकास अधिकारी सहित उप निदेशक समाज कल्याण, लखनऊ के एल गुप्ता, अंजनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी मौजूद रहे।

