खेल भावना के साथ फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद आयोजन सम्पन्न

निश्चय टाइम्स डेस्कं। फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह डी ए वी ग्राउंड फूलबाग में आयोजित हुआ। 5 दिनों तक चले इस आयोजन का फाइनल मैच सिद्दीक हाउस और हसरत मोहनी हाउस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिद्दीक हाउस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में हसरत मोहनी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। विजेता टीम हसरत मोहनी हाउस को फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोइन उल इस्लाम ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा पांच दिनों तक चले खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह बढ़ा है और लगातार छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है ताकि जीवन के हर पहलू का सर्वांगीण विकास हो।
– मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हमजा (हसरत मोहनी हाउस)
– मैन ऑफ द सीरीज रहमत अली (कप्तान, हसरत मोहनी हाउस)
गेम्स इंचार्ज अहमद ने सभी का आभार जताया। हसरत मोहनी हाउस के मैनेजर अज़हर सिद्दीकी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया, और हसरत मोहनी के कोच नुसरत ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई। इस अवसर अध्यापक जुबैर,अहमद, शमीम फारूकी, जुल्फिकार, ज़ाहिद, ईनाम उर रहमान सर, अलीम सर, सादिक नुसरत आदि मौजूद रहे।



