स्पेशल रिपोर्ट

बांग्लादेश रेलवे ने दिये आर्डर को जांचने-परखने के आरडीएसओ का दौरा

निश्चय टाइम्स डेस्क। बांग्लादेश रेलवे के 09 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, ने मोहम्मद ज़िदुल इस्लाम, परियोजना निदेशक, बांग्लादेश रेलवे के नेतृत्व में आरडीएसओ का दौरा किया। राइट्स को बांग्लादेश हेतु 200 एलएचबी प्रकार के कोचों के निर्यात का आदेश प्राप्त हुआ है, जिनका निर्माण आरसीएफ, कपूरथला में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित निर्यात परियोजना में आरडीएसओ सुरक्षा सत्यापन से संबंधित गतिविधियों में सम्मिलित है, जिसके अंतर्गत आरडीएसओ में बोगी का श्रांति परीक्षण, कोच शेल बॉडी का क्रैश सिमुलेशन तथा आरसीएफ में शेल का स्क्वीज़ परीक्षण किया जा रहा है। काज़ी मेराज अहमद, अपर महानिदेशक, आरडीएसओ ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
आरडीएसओ में प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत तकनीकी विचार-विमर्श किया गया, जिसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने श्रांति परीक्षण प्रयोगशाला में बांग्लादेश रेलवे की बोगी के श्रांति परीक्षण तथा कंप्यूटर प्रयोगशाला में क्रैश सिमुलेशन का अवलोकन किया। तकनीकी चर्चा के दौरान आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी सहित संबंधित निदेशकगण भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल इस दौरा से अत्यंत संतुष्ट रहा तथा कोचों में उन्नत वैश्विक स्तर की सुरक्षा विशेषताओं के साथ भारतीय रेल द्वारा किए जा रहे उन्नयन प्रयासों की सराहना की।

—————————————————————————————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button