पर्यावरण

कच्छ के जल योद्धा दामजीभाई एन्करवाला के योगदान को डाक टिकट के माध्यम से मिलेगी देश-विदेश में पहचान-पीएमजी केके यादव

कच्छ के जल क्रांतिकारी के रूप में प्रसिद्ध दामजीभाई एन्करवाला पर जारी डाक टिकट

डाक टिकट संचार के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव व विरासत को देते हैं बढ़ावा-मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी. सावळेश्वरकर

निश्चय टाइम्स डेस्क। दामजीभाई एन्करवाला का जीवन कच्छ और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित था और उनकी तरह ही युवाओं को मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा और जिम्मेदारी सदैव स्मरण रखनी चाहिए। यें बातें कच्छ के जल क्रन्तिकारी के रूप में प्रसिद्ध दामजीभाई एन्करवाला पर एक कस्टमाइज़्ड डाक टिकट जारी करते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी. सावळेश्वरकर ने कही। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दामजीभाई एन्करवाला ने कच्छ के जल प्रबंधन में बहुमूल्य योगदान दिया। एक उद्योगपति के साथ-साथ वे प्रसिद्ध समाज सेवी भी रहे। कच्छ के जल योद्धा के रूप में जारी यह डाक टिकट दामजीभाई के व्यक्तित्व, संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान को देश-विदेश में आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। श्री यादव ने कहा कि डाक टिकट वास्तव में एक नन्हा राजदूत है, जो विभिन्न देशों का भ्रमण करता है एवम् उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छुपी हुई है और इस कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है।

सौराष्ट्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अतुल डी शाह ने इस डाक टिकट हेतु भारतीय डाक का आभार जताते हुए अपने पिता दामजीभाई लालजीभाई शाह – एन्करवाला (1937-2023) के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि, कच्छ में जन्मे श्री दामजीभाई का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ में चल रही पानी की समस्या ने उन्हें समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में अग्रसर किया। कच्छ में व्याप्त जल संकट को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी माना और इसके समाधान के लिए सतत प्रयास किए। उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण सूखा-ग्रस्त कच्छ जिले तक नर्मदा का पानी पहुँच सका। इस ऐतिहासिक पहल से कच्छ के लाखों लोगों के जीवन में स्थायी परिवर्तन आया और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली। इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर अहमदाबाद जीपीओ अल्पेश आर. शाह, सहायक निदेशक एन एन रावल, किंजल शाह, मिरल खमार, सहायक अधीक्षक विजयालक्ष्मी, जलदीप गोहेल, धवल बाविसी, बिरंग शाह, भाविन प्रजापति, रमेश जी पटेल, दीक्षित रामी, धारा कापड़िया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक हार्दिक गढ़वी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button