लखनऊ

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में ‘जश्न-ए-आज़ादी’ का भव्य आयोजन, हज़रतगंज में देशभक्ति का महा-उत्सव

निश्चय टाइम्स डेस्क।

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी लखनऊ में इस वर्ष विशेष उत्साह और भव्यता देखने को मिलेगी। सामाजिक संस्था जश्न-ए-आज़ादी द्वारा 26 जनवरी को हज़रतगंज में गणतंत्र दिवस का भव्य महा-उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की झलक देखने को मिलेगी। संस्था ने इस संबंध में प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जश्न-ए-आज़ादी के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और चेयरपर्सन रजिया नवाज ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धार्मिक पर्व हर्षोल्लास से मनाते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय पर्वों को भी समान सम्मान और सहभागिता के साथ मनाया जाना चाहिए।

संस्था से जुड़े रोहित अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है। वहीं संस्थापक सदस्य मुर्तजा अली और बज्मी युनुस ने बताया कि जश्न-ए-आज़ादी द्वारा 18 जनवरी से 26 जनवरी तक सामाजिक और देशभक्ति से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च, संविधान पर संगोष्ठी और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 11:05 बजे हज़रतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के बाहर सभी धर्मों के धर्माचार्यों की उपस्थिति में भव्य ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद तिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े जाएंगे। शाम को हज़रतगंज व्यापार मंडल के सहयोग से देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण होंगी। लड्डू वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी वामिक खान द्वारा निभाई जाएगी। इस अवसर पर ज़ुबैर अहमद, अब्दुल वहीद, कुदरत उल्ला खान सहित अनेक समाजसेवी, पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button