शहीदों की स्मृति में भव्य श्रद्धांजलि सभा
जश्न-ए-आजादी ने कैंडल जलाकर अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि लखनऊ।

निश्चय टाइम्स डेस्क। जश्न-ए-आजादी एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 21 जनवरी, सायं 5 बजे, लखनऊ के ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर देश के वीर अमर शहीदों की पावन स्मृति में एक भावपूर्ण एवं गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दोनों संगठनों से जुड़े पदाधिकारी, सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और कैंडल प्रज्वलित कर देश की आज़ादी, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। संपूर्ण वातावरण देशभक्ति, त्याग और सम्मान की भावनाओं से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना, साथ ही नागरिकों में देशभक्ति, जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
श्रद्धांजलि सभा में चेयरपर्सन रज़िया नवाज़, रोहित अग्रवाल, ज़ुबैर अहमद, अभय सिंह, अब्दुल वहीद, मुर्तज़ा अली, वामिक़ ख़ान, कुदरत उल्ला ख़ान, हलीमा, कैफ, डॉ. अंजुम, निहिल श्रीवास्तव, फहद, अमरजीत कुरील, अवधेश सोनकर, एडविन मौसी, जशवीर गांधी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि
आज हम जिस स्वतंत्रता और संविधान के संरक्षण में जीवन जी रहे हैं, वह शहीदों के अमूल्य बलिदान का परिणाम है।
उन्होंने आह्वान किया कि देश की आज़ादी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
सभा का समापन शहीदों को नमन, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प के साथ किया गया।



