लखनऊ

*उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UPITEX 2026) से मिलेगी उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार

निश्चय टाइम्स डेस्क।

निश्चय टाइम्स डेस्क। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UPITEX 2026) के चौथे संस्करण का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन किया गया। व्यापार, उद्योग, एमएसएमई, उद्यमिता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को की गई। यह एक्सपो देश भर के नीति निर्माताओं, निर्यातकों, कारीगरों, वित्तीय संस्थानों और उद्यमियों को एक मंच पर लाएगा।

एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और कपड़ा मंत्री, माननीय श्री राकेश सचान द्वारा किया गया। इस अवसर पर अवनीश कुमार अवस्थी , सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री राजेश निगम, को-चेयर, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई, श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक, लखनऊ जोन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंकज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड लखनऊ, संजय तिवारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीएनआई लखनऊ, डॉ. जतिंदर सिंह, डीएसजी, पीएचडीसीसीआई और अतुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई, प्रो. आर.के मित्तल, वाइस चांसलर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी शामिल रहे।

यूपीआईटेक्स 2026 का आयोजन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) और ‘इन्वेस्ट यूपी’ (उत्तर प्रदेश सरकार) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। 400 से अधिक एग्जिबिटर्स की भागीदारी वाला यह एक्सपो स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने, एमएसएमई को मजबूत करने, बाजार तक पहुंच आसान बनाने, निवेश आकर्षित करने और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी औद्योगिक और निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

यूपीआईटेक्स 2026 में एक विशेष ऑटो एक्सपो भी आयोजित किया जा रहा है, जहां ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों और आधुनिक डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही आगंतुकों को ऑन-साइट टेस्ट ड्राइव का अनुभव लेने का अवसर भी मिलेगा।

यूपीआईटेक्स 2026 के इवेंट पार्टनर ‘रेडिको खेतान लिमिटेड’, एक्सपो के प्रिंसिपल पार्टनर ‘बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल’ (BNI) लखनऊ नॉर्थ चैप्टर, इवेंट को-पार्टनर ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया’, पेलिवियन पार्टनर्स में राजेश मसाले, एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल हैं। इस एक्सपो को हस्तशिल्प निर्यात प्रोत्साहन परिषद (ईपीसीएच), नेशनल जूट बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय (भारत सरकार), मध्य प्रदेश सरकार का एमएसएमई विभाग, नाबार्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (उत्तर प्रदेश सरकार) और गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (गरवी गुर्जरी – गुजरात ओडीओपी) का भी सहयोग प्राप्त है। गरवी गुर्जरी इस अवसर पर गुजरात की समृद्ध हथकरघा एवं हस्तशिल्प विरासत को प्रदर्शित कर रही है, साथ ही ओडीओपी पहल के अंतर्गत कारीगरों को सशक्त बनाते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय बाज़ारों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

एक्सपो के पवेलियन को-पार्टनर्स ‘फेना प्राइवेट लिमिटेड’, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) हैं, एसोसिएट पार्टनर्स ‘काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स’ (सीएलई – इंडिया), पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और एनटीपीसी (एनटीपीसी) लिमिटेड हैं। यूपीआईटेक्स 2026 के F&B पार्टनर Myriad हैं।

उद्घाटन के अवसर पर श्री राकेश सचान, मंत्री, एमसएमई, उत्तर प्रदेश ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है। 2018 में यूपी से शुरू हुई ओडीओपी योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश की योजना बना दिया है। जो युवा दक्ष और निपुण थे लेकिन धन के अभाव में अपना व्यापार नहीं शुरू कर पा रहे थे उनको सरकारी बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का काम किया गया। यूपीआईटेक्स केवल एक प्रदर्शनी नहीं है बल्कि यहां एक्जीबिटर्स को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है जो कि सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। इसके अलावा यूपी दिवस के अवसर पर ओडीओपी की तर्ज पर ही ओडीओसी यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन क्यूज़ीन की भी घोषणा की जाएगी जिससे विभिन्न जिलों के विकास को रफ्तार मिलेगी।

डॉ. जतिंदर सिंह, डीएसजी, पीएचडीसीसीआई ने कहा कि यूपीआईटेक्स 2026 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्योग, नीति और बाजार के बीच सार्थक संवाद का मंच है। प्रदर्शकों और खरीदारों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश तेजी से एक भरोसेमंद व्यापार और निवेश केंद्र के रूप में उभर रहा है।

श्री राजेश निगम, को-चेयर, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने कहा कि यूपीआईटेक्स का उद्देश्य एमएसएमई, स्टार्टअप्स और पारंपरिक उद्योगों को नए व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराना है। पहले ही दिन मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि यह एक्सपो उद्योग जगत के लिए बड़ा मंच बन चुका है।”

यूपीआईटेक्स 2026 को पहले दिन से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक्स्पो में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही खरीदारों, वितरकों एवं उद्योग हितधारकों की ओर से बड़ी संख्या में क्वेरी प्राप्त हो रही हैं। प्रदर्शकों ने बातचीत की गुणवत्ता और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की बढ़ती रुचि पर उत्साह व्यक्त किया है। आने वाले दिनों में और अधिक व्यावसायिक जुड़ाव की उम्मीद के साथ, उद्योग के सदस्यों, व्यापार पेशेवरों और आम जनता को 24 से 27 जनवरी 2026 तक शेष चार दिनों के दौरान यूपीआईटेक्स 2026 का दौरा करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button