लखनऊ

सोना-चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से सर्राफा व्यापार वेंटिलेटर पर, सरकार के खिलाफ निकाली ‘वेंटीलेटर यात्रा’

निश्चय टाइम्स डेस्क। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही तेज़ बढ़ोतरी से सर्राफा व्यापार गंभीर संकट में आ गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि व्यापारियों के अनुसार सर्राफा व्यवसाय “वेंटिलेटर पर” पहुंच गया है। इसी चिंता को लेकर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के नेतृत्व में लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।

सर्राफा व्यापार को बचाने के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से आशियाना पावर हाउस चौराहे से सर्राफा व्यापार की प्रतीकात्मक ‘वेंटीलेटर यात्रा’ निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कीमतों में लगातार उछाल से न केवल ग्राहकी घट रही है, बल्कि व्यापारियों में घबराहट, आर्थिक तनाव और असुरक्षा की भावना भी तेजी से बढ़ रही है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गिरते व्यापार के चलते सर्राफा बाजार में चोरी, डकैती, बेईमानी और आत्मघाती घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। लगातार नुकसान झेल रहे छोटे और मध्यम सर्राफा व्यापारी मानसिक दबाव में हैं, लेकिन सरकार इस गंभीर स्थिति पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि सोने-चांदी के दामों में अनियंत्रित वृद्धि के कारण आम ग्राहक खरीदारी से दूरी बना रहा है, जिससे बाजार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो सर्राफा व्यापार का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

वेंटीलेटर यात्रा के माध्यम से सर्राफा एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह कीमतों में स्थिरता लाने, सर्राफा व्यापार को राहत देने, और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत प्रभावी नीति बनाए। व्यापारियों ने यह भी कहा कि यह विरोध केवल चेतावनी है, यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान पूरा क्षेत्र सर्राफा व्यापारियों की नारों से गूंज उठा और आम लोगों का भी समर्थन देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button