
रेलवे मानक संगठन (RDSO) में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गरिमा, देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। आरडीएसओ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में काज़ी मेराज अहमद, अपर महानिदेशक, आरडीएसओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ टुकड़ी की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अपर महानिदेशक ने भारतीय रेलवे की सुरक्षा, दक्षता और आधुनिकीकरण में आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वर्ष भर की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उच्च क्षमता वाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के गति प्रमाणन, ऊर्जा दक्षता बढ़ाने हेतु तकनीकी उन्नयन तथा वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेनों के सफल परीक्षण एवं प्रमाणन का उल्लेख किया।
उन्होंने स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ के विकास को आरडीएसओ की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे ट्रेनों की टक्कर एवं सिग्नल पास्ड एट डेंजर (SPAD) जैसी घटनाओं की रोकथाम संभव हुई है। दिल्ली–हावड़ा एवं दिल्ली–मुंबई जैसे प्रमुख रेल मार्गों पर इसकी तैनाती प्रारंभ हो चुकी है तथा कवच 4.0 भी जारी किया गया है।
समारोह के दौरान तीन कर्मचारियों को ‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। साथ ही आरडब्ल्यूडब्ल्यूए, आरडीएसओ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कर्मचारियों के 24 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



