डाक विभाग ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
गांधीनगर/अहमदाबाद।

निश्चय टाइम्स डेस्क।
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाक विभाग, उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर यह पर्व पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांधीनगर प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान राष्ट्रगान, ‘वंदे मातरम्’, देशभक्ति गीतों एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से वातावरण ओत-प्रोत रहा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें पासबुक एवं पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की स्मृति का दिवस है। भारतीय डाक विभाग ने ‘डाक सेवा जन सेवा’ के मंत्र के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया, वित्तीय समावेशन और कैशलेस अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में डाक सेवाएं निरंतर योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि “हम भारत के लोग” शब्द भारतीय संविधान की आत्मा हैं और इन्हीं मूल्यों को आत्मसात करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। बदलते समय के अनुरूप डाकघरों को नेक्स्ट जेन (N-Gen) स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।
अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित स्पीड पोस्ट भवन में भी पोस्टमास्टर जनरल ने समारोह में भाग लिया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।



