लखनऊ

देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह

निश्चय टाइम्स डेस्क।

देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन देशभक्ति, राष्ट्रीय मूल्यों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता को समर्पित रहा।
इस अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट द्वारा निम्न विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया:
कर्नल संजय श्रीवास्तव कमांडर उमा महेश्वर चंद सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) चंचल सिंह – शौर्य चक्र
कर्नल इक़्तेसाद आलम ख़ान स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार श्रीवास्तव
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, संगीत और मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, बलिदान और संविधान के मूल्यों को दर्शाया गया। उपस्थित दर्शकों ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए जया कुमार गंगाधरन, डायरेक्टर – उत्तर प्रदेश, तेलंगाना एवं दिल्ली ने सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “हमारे सैनिकों का त्याग और समर्पण ही हमारे राष्ट्र की असली ताकत है। लुलु हाइपरमार्केट को गर्व है कि हमें इन वीरों को सम्मानित करने का अवसर मिला।”
वहीं श्री नोमान अज़ीज़ ख़ान, रीजनल डायरेक्टर – उत्तर प्रदेश, तेलंगाना एवं दिल्ली ने अपने संबोधन में आमंत्रित सैन्य अतिथियों के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए इन वीरों का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”
सुनील शर्मा, जनरल मैनेजर – लुलु हाइपरमार्केट ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के प्रति गर्व और सैनिकों के सम्मान की भावना व्यक्त की तथा कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में देशभक्ति और कृतज्ञता का भाव मजबूत होता है।
लुलु हाइपरमार्केट का यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि राष्ट्र के सच्चे नायकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का एक सशक्त प्रयास भी रहा

Related Articles

Back to top button