राजनीति

मतदाताओं के लिए बड़ी सुविधा: 31 जनवरी को सभी बूथों पर फिर प्रदर्शित होगी मतदाता सूची, नाम जुड़वाने-सुधार का आख़िरी मौका

निश्चय टाइम्स डेस्क। लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को एक और महत्वपूर्ण अवसर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को प्रदेश के सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने मतदेय स्थलों (बूथों) पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची का प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान वे मतदाता भी सूची में शामिल रहेंगे जिनके नाम मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरण अथवा गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण पहले शामिल नहीं हो सके थे। ऐसी सभी श्रेणियों की सूची भी बूथों पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

06 जनवरी को प्रकाशित सूची में नाम जांचना अनिवार्य

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं है तो वह घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है। इसके अलावा मतदाता ECINET या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8

यदि मतदाता सूची में नाम, पता, आयु या अन्य किसी विवरण में त्रुटि है, तो उसके सुधार के लिए फॉर्म-8 भरकर संशोधन कराया जा सकता है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक सही प्रविष्टि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करती है।

नए युवा मतदाताओं के लिए अवसर

ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे भी घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। निर्वाचन आयोग का विशेष जोर है कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को किसी भी स्थिति में वंचित न किया जाए।

किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्पष्ट मंशा है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। लोकतंत्र की मजबूती सभी नागरिकों की भागीदारी से ही संभव है, इसलिए प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह समय रहते अपना नाम जांचे और आवश्यक सुधार कराए।

Related Articles

Back to top button