तकनीक

आरडीएसओ के 02 अधिकारी एवं 06 कर्मचारी सेवानिवृत्त, सम्मानपूर्वक विदाई समारोह

निश्चय टाइम्स डेस्क।

निश्चय टाइम्स डेस्क।रेलवे डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त हुए 02 अधिकारियों एवं 06 कर्मचारियों के सम्मान में शुक्रवार को एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आरडीएसओ के अपर महानिदेशक श्री क़ाज़ी मेराज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

समारोह के दौरान प्रशासन की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दीर्घकालीन, समर्पित एवं सराहनीय सेवाकाल के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। अध्यक्षीय संबोधन में श्री क़ाज़ी मेराज अहमद ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों का योगदान आरडीएसओ की कार्यसंस्कृति और संगठनात्मक मजबूती में सदैव स्मरणीय रहेगा।

उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि आरडीएसओ परिवार उनके अनुभवों और सेवाओं को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखता रहेगा।

विदाई समारोह में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण आत्मीय, गरिमामयी एवं भावनात्मक रहा। समारोह के अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति-चिह्न एवं शुभेच्छा संदेश भेंट किए गए।

आरडीएसओ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संगठन की संवेदनशीलता, मानवीय मूल्यों एवं कर्मियों के प्रति सम्मान की परंपरा को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button