आयुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में 31 मामलों की सुनवाई, एक प्रकरण का आपसी सुलह से निस्तारण
सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के विलंबित भुगतान मामलों पर मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की बैठक सम्पन्न

निश्चय टाइम्स डेस्क।
सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसएमई) से जुड़े विलंबित भुगतान मामलों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल, लखनऊ की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय विश्वास पंत, आयुक्त, लखनऊ मण्डल ने की।
बैठक में कुल 31 सन्दर्भों पर विचार किया गया, जिनमें 16 प्रकरण कन्सीलियेशन (समझौता प्रक्रिया) तथा 15 प्रकरण आर्बिट्रेशन (पंचाट) के माध्यम से निस्तारण हेतु प्रस्तुत किए गए। काउंसिल द्वारा सभी मामलों में विस्तृत सुनवाई करते हुए उपस्थित पक्षकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान काउंसिल की सक्रिय भूमिका से एक सन्दर्भ का निस्तारण आपसी सुलह के माध्यम से सफलतापूर्वक कराया गया, जिसे एमएसएमई हितों की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त 08 नवीन सन्दर्भ भी काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिन्हें विधिवत पंजीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया।
आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कहा कि सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विलंबित भुगतान से संबंधित मामलों में त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमएसएमई इकाइयों को अनावश्यक परेशानियों से बचाते हुए समयबद्ध कार्यवाही की जाए।
बैठक में अनिल कुमार, सदस्य-सचिव एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग, लखनऊ मण्डल, संजय कौल (प्रतिनिधि, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन), अरुण भाटिया (सदस्य/प्रतिनिधि, लघु उद्योग भारती) सहित सूचीबद्ध सभी सन्दर्भों से जुड़े पक्षकार उपस्थित रहे।
काउंसिल की यह बैठक सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने तथा व्यापारिक विवादों के शीघ्र समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है।



