कानपुर

अवैध प्लाटिंग पर बड़ा एक्शन: कानपुर में 11 बीघा क्षेत्रफल में ध्वस्तीकरण

निश्चय टाइम्स डेस्क।

निश्चय टाइम्स डेस्क।

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए लगभग 11 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रवर्तन (जोन-1बी) द्वारा की गई।

विशेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में कटरी ख्यौरा, बनियापुरवा (पानी की टंकी के पास), कानपुर नगर स्थित आराजी संख्या 1068, 1069, 1070 एवं अन्य पर बिना स्वीकृत मानचित्र एवं अनुमति के की जा रही प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों के साथ-साथ सड़क, नाला, बाउंड्रीवाल, बिजली के खंभे, पिलर, एंट्री गेट एवं अन्य समस्त चिन्हों को 03 जेसीबी मशीनों के माध्यम से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

इसके साथ ही प्रतापपुर हरी, सण्डीला एवं अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग कर रहे 03 विकासकर्ताओं को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नियमानुसार सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

अभियान के दौरान अवर अभियंता, सुपरवाइजर तथा थाना-बिठूर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button