वैश्य समाज को संगठित करेगा श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट : विनीत अग्रवाल शारदा
श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की आम सभा सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत

श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की आम सभा सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत
निश्चय टाइम्स डेस्क।
श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की आम सभा का आयोजन आई.ए. भवन, दिल्ली रोड पर भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सभा में व्यापार प्रकोष्ठ व श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट केवल एक वैचारिक संगठन नहीं, बल्कि एक सक्रिय, समर्पित और सेवा-प्रधान संस्था है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, अस्पताल एवं वृद्धाश्रम समाज सेवा और संस्कारों के सशक्त प्रतीक बनेंगे।
उन्होंने घोषणा की कि आगामी तीन माह के भीतर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में प्रदेश, क्षेत्र एवं जनपद स्तर तक ट्रस्ट की इकाइयों का गठन पूर्ण किया जाएगा। साथ ही वैश्य समाज को संगठित कर महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा ने मंच से अपनी मांग दोहराते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मेरठ का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखने की अपील की। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि व्यापारी और वैश्य समाज उनकी आत्मा है और समाज के हित में वे सदैव समर्पित रहेंगे।

ट्रस्ट के महामंत्री गिरिश बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ना सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सनातन धर्म को जीवन मूल्यों का मार्गदर्शक बताया।
निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी देते हुए अश्वनी गुप्ता ने बताया कि मंदिर, अस्पताल एवं वृद्धाश्रम समाज के लिए स्थायी सेवा केंद्र बनेंगे। मंदिर समिति संयोजक श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और वर्ष 2026 में उद्घाटन का लक्ष्य है। निर्माण समिति संयोजक श्री अशोक गुप्ता ने अस्पताल व वृद्धाश्रम निर्माण को शीघ्र गति देने की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए पारदर्शिता पर बल दिया। सभा के अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सभा में सुरेश गुप्ता, अनुराधा (अनु अग्रवाल), अश्वनी गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, पुलकित, अमित, राहुल, अजय, दीपक, मुकेश, राकेश सर्राफ, पुष्कर, अजय, एस.एन. बंसल, प्रदीप अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, राजेश गोयल, संजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।



