
भारत के पूर्व कप्तान और राहुल द्रविड़ हमेशा अपनी सादगी से एक मिसाल कायम करते आए हैं।
राहुल ने ऐसा फैसला लिया जिसने यह साबित कर दिया कि वह खुद को किसी से ऊपर नहीं मानते हैं।
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के लिए 125 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। टीम के सभी 15 खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को पांच-पांच करोड़ रुपए दिए जाने थे। कोचिंग स्टाफ में मौजूद बाकी सदस्यों को 2.5 करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया था। राहुल द्रविड़ ने पांच करोड़ रुपए लेने से इनकार कर दिया।
द्रविड़ ने हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई से अपनी इनामी राशि 5 से घटाकर ढाई करोड़ रुपये करने का आग्रह किया क्योंकि वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की तुलना में ज्यादा रुपये नहीं पाना चाहते थे। राहुल द्रविड़ का मानना है कि सभी कोचों को समान राशि मिलनी चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है। टी-20 विश्वकप जीतने के साथ ही राहुल द्रविड ने कोचिंग छोड़ दी है और अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए हैं। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड की विदाई वाला भावुक पोस्ट सोशल मीड़िया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने राहुल द्रविड़ को प्रेरणास्रोत बताया है, साथ ही बताया है कि उनकी पत्नी उन्हें उनकी ‘वर्क वाइफ’ कहकर टाँग खींचती है।



