केंद्र सरकार अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का हब बनाने की तैयारी में है | इसके बाद यहां NSG की टुकड़ी स्थायी रूप से तैनात की जाएगी, इसी को लेकर 17 जुलाई को NSG की एक टुकड़ी अयोध्या आ रही है | यह टीम चार दिन तक अयोध्या में रहेगी |
इस दौरान वो राम जन्मभूमि व आस-पास की सुरक्षा परखेंगे | एनएसजी की टुकड़ी अयोध्या में 20 जुलाई तक रहेगी | वह चार दिनों तक अयोध्या में रहकर राम जन्मभूमि व आस-पास की सुरक्षा परखेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर
अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होने के बाद से आतंकी खतरे की आशंका बढ़ी है। इस प्रकार के खतरों से निपटने की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है। दरअसल, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हर रोज एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं।
ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब बनाने की योजना तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार, एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की जाएगी।
NSG की ओर से SSF के जवानों को ट्रेनिंग
इसी को लेकर NSG की टीम 17 अप्रैल को अयोध्या आ रही है | इस दौरान वो राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे अगर यहां पर आतंकी हमला होता है तो इस हालात में इससे कैसे निपटा जा सके, इसको लेकर अधिकारियों के साथ टीम चर्चा करेगी. अयोध्या के आस-पास की सुरक्षा की भी समीक्षा होगी | फिलहाल रामनवमी, सावन, कार्तिक परिक्रमा मेले में यहां पर एटीएस की तैनाती की जाती है ,अभी राममंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ के पास है |
यहां पर CRPF व PAC को भी तैनात किया गया है | NSG की ओर से SSF के जवानों को ट्रेनिंग दे गई है और अयोध्या में स्पेशल फोर्स के 200 कमांडो भी तैनात हैं |
