
चुनाव हार गईं स्मृति ईरानी, अब उन्हें खाली करना होगा दिल्ली वाला सरकारी बंगला
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सबके सामने हैं। इस बार विपक्षी पार्टियों के शानदार प्रदर्शन के चलते सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव में 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। अब इन्हीं 17 नेताओं को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
“आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव हारने वाले केंद्रीय मंत्री जिनका यूपी से संबंध हैं उनमें महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, अजय मिश्रा टेनी, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा शामिल हैं.”
चुनाव हारने वाले 17 केंद्रीय मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का आदेश
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव हारने वाले 17 केंद्रीय मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है। इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले Director of Estate ने नोटिस जारी कर दिया है।
स्मृति ईरानी की हार चर्चा में क्यों रही ?
2019 में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में हार गईं। अमेठी सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा दिया। चुनाव में किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 जबकि स्मृति ईरानी को 3,72,032 वोट मिले। दोनों के बीच जीत और हार का अंतर 1,67,196 वोटों का रहा।
इस हार के चलते स्मृति ईरानी को अब अपना दिल्ली वाला सरकारी बंगला खाली करना होगा, जो कि इस चुनावी हार का एक बड़ा परिणाम है।



