दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हेल्थ को लेकर दिल्ली एलजी के प्रधान सचिव ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को बताया कि मुख्यमंत्री जेल में तय डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव ये लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल जानबूझकर कम खाना खा रहे हैं। जेल में दिल्ली के सीएम कम कैलोरी ले रहे हैं। उन्होंने 6 जून से 13 जुलाई तक जेल में तय डाइट नहीं ली। इसी वजह से उनका वजन कम हो रहा है।
LG के लेटर में क्या है
दिल्ली राज निवास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है। जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्र में बताया गया कि एलजी ने मुख्यमंत्री की ओर से निर्धारित मेडिकल डाइट और दवाओं नहीं लेने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारणों का पता लगाया जाए, क्योंकि इससे सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ सकती है। जेल में तय डाइट नहीं लेने के कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं।
डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे केजरीवाल’
दिल्ली एलजी के प्रधान सचिव ने सीएम केजरीवाल के वजन कम होने की खबरों को लेकर ये जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री ने जेल में तय डाइट प्लान का पालन नहीं किया, जिससे ऐसा हुआ। 6 जून से 13 जुलाई तक उन्होंने उचित खुराक नहीं लिया। वो जानबूझकर कम खाना खा रहे। इसी वजह से उनकी सेहत प्रभावित हुई है। उनका वजन गिरा है।
दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से दिल्ली के चीफ सेकेट्री को ये चिट्ठी तब लिखी गई जब केजरीवाल के वजन कम होने की खबरें सामने आई। इस संबंध में एलजी वीके सक्सेना ने जेल प्रशासन और अधिकारियों से जानकारी ली थी। अब एलजी की ओर से तिहाड़ प्रशासन को अलर्ट रहने और सीएम केजरीवाल के डाइट चार्ट और दवा के संबंध में तय नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




