टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI-जनरेटेड एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुनियाभर के राजनेता और उद्योग जगत के बड़े अनोखे पोशाक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति पुतिन तक रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान बिल गेट्स की तस्वीर ने खींचा।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो को मस्क ने कैप्शन दिया है AI फैशन शो। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत विश्व के कई नेताओं को दिखाया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्व के नेताओं ने अनोखे कपड़े पहन रखे हैं। वहीं,सभी नेता मॉडल की तरह रैंप वॉक कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वीडियो में नेताओं के अलावा दुनिया के दिग्गज उद्योगपति बिल गेट्स, टिम कूक भी नजर आ रहे हैं। वहीं, पोप फ्रांसिस भी अलग ही अवतार में दिखे।
पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए पीएम मोदी
वीडियो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक वेशभूषा पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा व्लादिमीर पुतिन एक लग्जरी ब्रांड LV के लोगो के लोग वाली ड्रेस पहने दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन व्हील चेयर पर एक स्टाइलिश कोर्ट और चश्मा पहने हुए हैं।
https://x.com/elonmusk/status/1815187468691316946/video/1

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.