राजनीति

इकोनॉमिक सर्वे का एक्स-रे देख चुका देश, प्रियंका चतुर्वेदी,मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। संसद का नया सत्र आज से शुरू हो गया है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी बजट के आने से पहले राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा केंद्र सरकार मंहगाई को कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-2024 को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, ‘आर्थिक सर्वेक्षण देश के सामने स्पष्ट है। जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया हो गया, हर चीज का दाम दोगुना हो गया है, केंद्र सरकार उसको कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

19 अगस्त तक चलेगा संसद सत्र

संसद का नया सत्र आज से शुरू हो गया है। बता दें, ये संसद सत्र 19 अगस्त तक चलेगा, इसमें 19 बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज संसद सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पहले लोकसभा में दोपहर 1 बजे फिर राज्यसभा में 2 बजे पेश किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा। इसमें केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन आर्थिक सर्वे तैयार करने वाली अपनी टीम सहित संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button